24 घंटे में देश में 5910 नए कोविड केस मिले..
देश-विदेश: बीते 24 घंटे में देश में 5010 नए कोविड केस मिले। वहीं, 7,034 लोगों महामारी से उबर गए। दैनिक संक्रमण दर में कल के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटे में 16 मौतें दर्ज की गईं। इनमें केरल में पूर्व में हुई 7 मौतों को शामिल किया गया है। इन्हें घटा दें तो बीते 24 घंटे में 9 मौतें हुई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार सक्रिय केस की संख्या और घटकर 53,974 रह गई है। इसी तरह दैनिक संक्रमण दर 2.60 फीसदी रही। रविवार को देश में 6,809 नए कोरोना मामले आए थे और दैनिक संक्रमण दर 2.12 फीसदी रही थी। सोमवार को इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई है। सक्रिय केस में बीते 24 घंटे में 1,140 की गिरावट आई है।