पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 752 नए केस, 4 की हुई मौत..
उत्तराखंड: देशभर में कोरना के मामले लोगों को डरा रहे हैं। भारत में शनिवार को कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। साथ ही पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 752 केस मिले हैं। साथ ही पिछले 24 घंटे में चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। आपको बता दे कि केरल में 266, कर्नाटक में 70, महाराष्ट्र में 15, तमिलनाडु में 13 और गुजरात में 12 केस मिले हैं। इन राज्यों में कोविड का खतरा सबसे ज्यादा बना हुआ है। इसी के साथ केरल में कोविड से दो मौतें और कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक मौत दर्ज की गई है। अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गई है और मामले की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 325 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,44,71,212 हो गई। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। सरकार ने कोविड के मामलो को देखते हुए कहा है कि मौजूद हालात में घबराने की जरुरत नहीं है। हालंकि, केंद्र ने एहतियात के तौर पर गंभीर बीमारों से पीड़ित लोगों को फेस मास्क पहनने की सलाह दी है।