पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज.
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी वोटिंग
चुनावी तारीखों के साथ ही आचार संहिता लगने का भी ऐलान
उत्तराखण्डः कोरोना महामारी के बीच चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा आज दोपहर साढ़े तीन बजे कर सकता है। आज दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस है, जिसमें चुनाव आयोग पांच राज्यों में चुनावी तारीखों के साथ ही आचार संहिता लगने का भी ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी पार्टियां समय पर चुनाव करवाना चाहती हैं ऐसे में चुनाव नहीं टालने का फैसला किया गया है। ऐसे में आज होने वाली प्रेस काफ्रेंस में पांचों राज्यों के लिए चुनाव तिथियां निर्धारित की जायेंगी। इस बार चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही वोटिंग होगी ।