धामी सरकार का बड़ा ऐलान, प्रभावितों को मिलेगा डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा..
उत्तराखंड: जोशीमठ में आज घरों को ढहाए जाने के विरोध के बाद हुई बैठक में बड़े फैसले लिए गए है। मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ एक घंटे तक चली बैठक में व्यापारियों और प्रभावितों ने अपनी बात रखी। बताया जा रहा है कि शासन ने प्रति परिवार डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देगी सरकार लेकिन प्रभावित इसके लिए तैयार नहीं हैं। वहीं फिलहाल किसी भी भवन को न तोड़ने की भी बात सामने आई है।
आपको बता दे कि जोशीमठ भूधंसाव की घटनाओं के बाद मुआवजे की मांग पर अड़े स्थानीय लोगों को यह आश्वासन दिया गया है कि सरकार हितधारकों का पूरा ध्यान रखेगी। मुख्यमंत्री के सचिव आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने ओर से प्रभावित परिवारों के लिए एक लाख पचास हजार रूपए की एक ओर धनराशि का राहत पैकेज देने की घोषणा की गई है। प्रभावित परिवारों को तत्कालिक तौर पर 1.5 लाख की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। जिसमें 50 हजार रूपये घर शिफ्ट करने तथा 1 लाख रूपये आपदा राहत मद से एडवांस में उपलब्ध कराया जा रहा है।
सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम का कहना हैं कि जोशीमठ में अभी तक दो होटल जो भूधंसाव के कारण लटक गए है उनको डिस्मेंटल करने का आदेश किया गया है, क्योंकि ये होटल आसपास के भवनों के लिए भी खतरा बने हुए है। इसके साथ ही अभी किसी का भी भवन नहीं तोड़ा जा रहा है। वहीं नुकसान के आकलन के अनुसार वास्तविक क्षति की पूर्ति के बराबर राशि दरकार की है। कुछ व्यापारियों ने सेटलमेंट की बात कही है।