उत्तराखंड में भाजपा सभी सीटों पर आगे, निर्दलीय भी कर सकता है उलटफेर..
उत्तराखंड: प्रदेश की सभी पांच सीटों पर भाजपा ने बढ़त बना रखी है, और तीन से चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। शुरुआती रुझान भाजपा के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। विशेष रूप से टिहरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, जिससे चुनावी नतीजों में उलटफेर की संभावना बनी हुई है। गढ़वाल लोकसभा सीट में तीसरे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को मिले एक लाख तीन हजार 322 मत। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 67 हजार 335 मत मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी बलूनी 35 हजार 987 मतों से आगे चल रहे हैं।
अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के बागेश्वर जिले के कपकोट और बागेश्वर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने 13945 वोटों की बढ़त बना ली है। चौथे राउंड तक, अजय टम्टा को इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 23306 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 9361 मत मिले हैं। इस तरह अजय टम्टा ने अपनी स्थिति को मजबूती से बनाए रखा है