रुड़की में आर्मी और ग्रामीणों के बीच टकराव, धरने पर बैठे स्थानीय लोग..
उत्तराखंड: हरिद्वार जिले के रुड़की में रास्ते के विवाद को लेकर आर्मी के जवान और स्थानीय लोगों के बीच टकराव हो गया। ग्रामीणों ने सेना के जवानों पर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है। जिसके विरोध में स्थानीय लोग प्रदर्शन के लिए रास्ते में ही बैठ गए हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला खंजरपुर हो कर गुजरने वाले भंगेड़ी के रास्ते को लेकर गरमाया है। ग्रामीणों का कहना हैं कि आर्मी के अधिकारियों ने भंगेड़ी की ओर जाने वाले रास्ते को बनने से रोकने का प्रयास किया। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बता दें मोके पर सैंकड़ो ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों का कहना है कि आर्मी के अधिकारी हमारे आने जाने के सारे रास्ते बंद कर देना चाहते हैं। अगर ऐसा किया गया तो वह लोग कहां से रूड़की तक का सफर तय करेंगे। उन्होंने आर्मी के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि आर्मी के लोग जानबूझकर उन्हें परेशान करने का काम कर रहे हैं। बता दें मौके पर ग्रामीणों का प्रदर्शन अभी जारी है। फिलहाल पुलिस मामले को सामान्य करने का प्रयास कर रही है।