उत्तराखंड में दिसबंर में रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना..
उत्तराखंड: कोरोना वायरस की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। दिसबंर के दूसरे पखवाड़े में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिससे आमजन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। माह के शुरुआती 15 दिन के मुकाबले द्वितीय पखवाड़े में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। दिसंबर की शुरुआत में राज्य में कोरोना के 258 मामले आए थे। जबकि, 16 से 30 दिसंबर के बीच यह संख्या बढ़कर 493 पहुंच गई है। दिसंबर की शुरुआत में हर दिन औसतन 17 मामले आ रहे थे। अब यह औसत 32 मरीज प्रतिदिन का है।
दून बना कोरोना का हाटस्पाट..
आपको बता दे कि राज्य में कोरोना का पहला मामला दून में आया था। बीते साल 15 मार्च को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के एक प्रशिक्षु में कोरोना की पुष्टि हुई थी। तब से अब तक दून लगातार चिंता का सबब बना रहा है। कोरोना चरम पर रहा तब भी और ढलान पर रहा तब भी, यहां मामलों में एक तरह की निरंतरता रही है। दिसंबर में राज्य में कोरोना के 751 मामले आए, जिनमें 273 देहरादून जनपद में आए हैं। इस लिहाज से प्रदेश में आए कुल मामलों में 36 प्रतिशत दून में मिले। यही कारण है कि सक्रिय मामले भी सबसे ज्यादा दून में ही हैं। केवल देहरादून ही एकमात्र जिला है, जहां सक्रिय मामले 100 से ज्यादा हैं।