कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स जल्द ही COWIN पोर्टल से जुड़ेगी..
देश-विदेश: देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगे हैं। रोजाना केसों का आंकड़ा छह हजार के करीब पहुंच गया है। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविड वैक्सीन कोवोवैक्स को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कोवोवैक्स को वयस्कों के लिए विषम बूस्टर खुराक के रूप में जल्द ही कोविन पोर्टल में शामिल किया जाएगा। इसकी कीमत 225 रुपये प्रति खुराक तय की गई है। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है।