देश में 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए पहली कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है।
कब से शुरू होगा वैक्सीनेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को देश को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले साल 3 जनवरी से देश में 15 साल से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान ये बड़े एलान किये-
- 15 से 18 साल की आयु के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा 3 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी।
- फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 10 जनवरी 2022 से एहतियाती खुराक (बूस्टरडोज) की शुरुआत होगी।
- 60 वर्ष से ऊपर के गंभीर बीमारियों वाले लोगों के लिए भी एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी।