दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे हुआ वन-वे..
एक साइड चलेंगे सिर्फ कांवड़िए..
देश – दुनिया : अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक साइड सिर्फ कांवड़िए ही चलेंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को वन-वे कर दिया गया है। यहां पढ़िए पूरा अपडेट।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को वन-वे कर दिया गया है। एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की शाम से भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। कारों को भी सिर्फ मेरठ की तरफ से गाजियाबाद की ओर जाने की ही अनुमति है। गाजियाबाद से मेरठ आने वाले लोगों को डासना इंटरचेंज से हापुड़ होते हुए आना पड़ेगा। एक्सप्रेवे पर काशी-टोल से गाजियाबाद तक डिवाइडर के दायीं तरफ सिर्फ कांवड़ियों और उनके वाहनों का ही आवागमन होगा।
दिल्ली-मोदीनगर-मेरठ हाईवे पर सभी वाहन प्रतिबंधित..
दिल्ली-मोदीनगर, मुरादनगर-मेरठ हाईवे पर भी गुरुवार से रूट डायवर्जन कर दिया गया। इस हाईवे पर मेरठ से गाजियाबाद की तरफ वाहन चलते रहेंगे। गाजियाबाद से मेरठ की ओर वाहनों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस लेन में कांवड़िये चलते रहेंगे।
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे आज से वन-वे..
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे को आज से बाइक और कारों के लिए वन वे कर दिया जाएगा है। इस रूट पर मेरठ की तरफ आने वाले भारी वाहनों को पहले से ही प्रतिबंधित किया जा चुका है। स्याना, जहांगीराबाद और अनूपशहर की ओर भी भारी वाहनों का प्रवेश रोका गया है। इसके अलावा 143 सीसीटीवी कैमरे, सात वाच टावर के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर निगरानी की जा रही है। वहीं हापुड़ जिले के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
मेरठ में दिल्ली चुंगी से जली कोठी तक वन वे, जाम से जूझ रहे लोग..
दिल्ली-दून हाईवे के बाद गुरुवार शाम छह बजे से अचानक मेरठ शहर के अंदर भी दिल्ली चुंगी से जलीकोठी तक दिल्ली रोड को भी वन वे कर दिया गया। इसके बाद यातायात पुलिस के इंतजाम फेल हो गए और लोग भीषण जाम में फंसे रहे। ट्रक और रोडवेज बसें भी इस रूट पर आ गईं। दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। लोगों ने कंट्रोल रूम को फोन करने शुरू कर दिए पर पुलिस की नींद नहीं टूटी।
शहर के अंदर बिना किसी पूर्व सूचना के गुरुवार को दिल्ली रोड पर डिवाइडर के एक तरफ दोनों ओर के वाहन चलाए गए। दूसरी लेन में कांवड़ियों की आवाजाही चलती रही। जाम लगा तो आक्रोशित लोगों ने दिल्ली रोड पर हंगामा किया। वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि अतिरिक्त फोर्स लगाकर व्यवस्था बनाई जाएगी।
कल से हाईवे होगा बंद..
पुलिस ने बताया कि एनएच-58 हाईवे 23 जुलाई को सुबह से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। दोनों तरफ कांवड़िये चलेंगे।
रैपिड रेल का कार्य पांच दिन के लिए बंद..
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने एहितयात के तौर पर अगले पांच दिन तक दिल्ली-मेरठ हाईवे के एलिवेटेड ट्रैक पर कार्य बंद कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने इसकी पुष्टि की। वहीं 26 तारीख तक शताब्दीनगर कॉस्टिंग यार्ड में कार्य चलता रहेगा। मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास एनसीआरटीसी और निर्माण कंपनी ने संयुक्त रूप से कांवड़ शिविर लगाया है।