डेंगू से बचाव हेतु लार्वा नष्ट अभियान…
मच्छर का लार्वा नष्ट करने के लिए घर-घर जाएंगी टीमें
देहरादून- देहरादून में डेंगू से बचाव हेतु सरकार ने नयी रणनीति शुरू की है जिसके तहत नगर निगम देहरादून के 100 वार्डों में लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। मच्छर का लार्वा नष्ट करने के लिए टीमें घर-घर जाएंगी तथा प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित होंगे। एक ही जगह से डेंगू के 10 से अधिक मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाएंगे। जहां पर प्रत्येक घर में लार्वा नष्ट करने के लिए सफाई अभियान के साथ फॉगिंग की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में डेंगू रोकथाम के लिए प्लान बनाया गया है। प्रत्येक घर में स्वास्थ्य विभाग नगर निगम की टीमें लार्वा नष्ट के लिए जाएंगी।