धामी कैबिनेट की बैठक में हुए ये बड़े फैसले..
उत्तराखंड: धामी मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम धामी की अध्यक्षता में कल हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में 30 मुद्दों पर चर्चा हुई।
ये हुए फैसले..
धामी सरकार ने जल शक्ति नीति को दी मंजूरी, जल विद्युत परियोजनाओं के तहत स्थानीय लोगो को मिलेगा अतिरिक्त लाभ।
वित्त विभाग के तहत फाइनसल हैंड बुक में संशोधन, सरलीकरण को दिया गया बढ़ाया।
अब मसूरी बनाया जाएगा पूरी तहसील, और एसडीएम की पावर बढ़ी
ऋषिकेश कर्नप्रयाग रेल परियोजना में घिल्डियाल गांव में रायलिटी में राहत।
पीडब्ल्यूडी में नई नियमावली को मंजूरी।
प्राइमरी स्कूल में पहली कक्षा में भर्ती के लिए 1 अप्रैल तक 6 साल होनी जरूरी।
लघु सिंचाई विभाग की सेवा नियमावली में बदलाव, 75 की जगह 85 फ़ीसदी पर सीधी भर्ती से भरी जायेगी।
पुलिस दूरसंचार विभाग के ढांचे में बदलाव, 8700 ग्रेड पे के 2 नए पद जुड़े।
13 PPS पदों को कैबिनेट ने दी मंजूरी।
पशुपालन विभाग ने वेटनरी कर्मी का मानदेय बढ़ाए गए।
38 वे नेशनल गेम्स के लिए बनाई गई हाई पावर कमेटी का गठन।
गन्ना मूल्य को उत्तराखंड में उत्तरप्रदेश के बराबर 5.50 ₹ किया गया।
PM आवास योजना के तहत रुद्रपुर में जमीन को प्राधिकरण को स्थानांतरित की गई।