डीएम मयूर दीक्षित ने ली जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक..
उत्तराखंड: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों का एस्टीमेट बिना देरी के तैयार कर निर्माण एवं अन्य कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करें। संबंधित एजेंसी के साथ ही विभाग की यह जिम्मेदारी है कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हों, इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण करें।
जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर मिल रही शिकायतों का निस्तारण बिना देरी के किए जांए। उन्होंने सभी विभागों को जिला योजना समेत अन्य बैठकों में शामिल होने से पहले पुख्ता रिपोर्ट एवं पूर्ण जानकारी के साथ ही बैठक में उपस्थित होने की हिदायत दी। बैठक में जिलाधिकारी ने उरेड़ा, सहकारिता एवं खेल विभाग द्वारा अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कम व्यय करने पर नाराजगी जताते हुए टेंडर प्रक्रिया एवं औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को कोई भी प्रशिक्षण एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला अपने स्तर से संपंन न कराते हुए गठित कमेटी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना कमेटी के आदेशों के अपने स्तर से प्रशिक्षण आयोजित न किए जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि जिला योजना के तहत अवमुक्त 2845.32 लाख रुपए की धनराशि के सापेक्ष माह अक्टूबर तक 1767.41 लाख रुपए व्यय किए गए, जो कि अवमुक्त धनराशि का 62.12 प्रतिशत है। राज्य सेक्टर योजना के अवमुक्त 4060.77 लाख रुपए के सापेक्ष 2826.70 लाख रुपए व्यय किए जा चुके हैं, जो कि अवमुक्त धनराशि का 69.61 प्रतिशत है। जबकि केंद्र पोषित योजना के तहत अवमुक्त 12031.35 लाख में से 11602.10 लाख रुपए का व्यय कर 96.43 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गई है।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि योजनाओं के तहत निर्माणाधीन कार्यों पर निगरानी रखने एवं संबंधित कर्मचारियों को मौके पर स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी निर्माण कार्यों की हर चरण पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर पुख्ता रिपोर्ट तैयार की जाए।
इस अवसर पर अर्थ एवं संख्याधिकारी दीपक भट्ट, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेंद्र बत्र्वाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एच.सी. एस. मार्तोलिया, अग्रणी बैंक प्रबंधक विवेक कुमार, कृषि अधिकारी दीपक पुरोहित, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि जेएस रावत, पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, जिला बचत अधिकारी सूरत लाल, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग आशीष बहुगुणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।