मुख्यमंत्री व् शिक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में मिले आश्वासन पर अतिथि शिक्षकों का धरना हुआ समाप्त..
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व् शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व् उच्च अधिकारियों ने की सचिवालय में अतिथि शिक्षकों के साथ बैठक जिसके पश्चात मिले आश्वासन व् आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धामी द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल भेजे गए अपने OSD किशोर भट्ट के भरोसे पर पिछले 8 दिनों से चले आ रहे धरना प्रदर्शन को अतिथि शिक्षकों ने समाप्त कर दिया है| मुख्यमंत्री द्वारा अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया गया है कि आगामी 2 से 3 दिनों के अंदर इसका जीओ जारी कर दिया जाएगा साथ ही शासन स्तर पर जो भी नियुक्ति में त्रुटियां हैं उसके लिए अगर अतिथि शिक्षक न्यायलय की शरण लेंगे तो वहां पर सरकार द्वारा मजबूती से अतिथि शिक्षकों की पैरवी की जा जाएगी।
अतिथि शिक्षक कैबिनेट बैठक में उनके लिए निर्णय ना लिए जाने से आहत जरूर नजर आ रहे थे मगर देर शाम मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बाद समस्त अतिथि शिक्षक आश्वस्त नजर आए कि अब उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता नजर आ रहा है, जिसके चलते उन्होंने पिछले 8 दिनों से चला आ रहा अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।