देहरादून: पुलिस कप्तान का भ्रामक विज्ञापन छपवाना पड़ा महंगा बिल्डर को
बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शहर के एक प्रापर्टी डीलर को कारोबार के प्रचार में एसएसपी की फोटो लगाकर पदनाम लिखना महंगा पड गया है। प्रापर्टी डीलर ने पुलिस कप्तान अजय सिंह का फोटो छपवाया था। मामले को लेकर एसएसपी के पीआरओ की शिकायत पर बिल्डर के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कहा गया कि प्रापर्टी डीलर के द्वारा व्यापारिक उद्देश्यों की पूर्ति में छल किया गया है।
आरोप है कि अमित कुमार, प्रव्या डेवलपर्स की ओर से अपने व्यक्तिगत व व्यापारिक हितों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के फोटो को सोशल मीडिया से निकालकर उसे एडिट करते भ्रामक विज्ञापन अखबारों में प्रकाशित कराया। आरोप है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और पुलिस विभाग की ख्याति को हानि पहुचाने के इरादे से पुलिस विभाग या सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना विज्ञापन प्रकाशित कराया है। इस संबंध में प्रव्या डेवलपर्स के प्रोपराइटर अमित निवासी नेहरू कॉलोनी विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।