गवर्नर सिर्फ पोस्टमैन, चिट्ठी खोलने का अधिकार नहीं..
बोले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन..
देश – विदेश : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि राज्यपाल केवल एक पोस्टमैन की तरह हैं जिन्हें चिट्ठी खोलकर देखने का अधिकार नहीं है। बता दें कि एक दिन पहले ही तमिलनाडु विधानसभा में बिल पास किया गया है जिसके तहत राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त करने का अधिकार राज्य सरकार के पास आ जाएगा। इससे पहले यह अधिकार गवर्नर के पास हुआ करता था।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि राज्यपाल को कैबिनेट से पास बिल को सीधे राष्ट्रपति के पास भेज देना चाहिए। स्टालिन द्रविड़ियन पार्टी के एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। द्रविदार कड़गम के प्रेसिडेंट के वीरामणि ने कहा कि राज्यपाल आरएन रवि केवल एक पोस्टमैन हैं जिनके पास चिट्ठी खोलकर देखने का अधिकार नहीं है। बस चिट्ठी को राष्ट्रपति के पास भेज देना है और जवाब का इंतजार करना है। बाद में एमके स्टालिन ने उन्हीं के शब्दों को दोहराया।