अब किसने खोला हरक सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा?
भाजपा विधायक ने मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा
उत्तराखण्डः उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में किसी मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलना वो भी अपने ही पार्टी के विधायक द्वारा जी हां यहां बात हो रही है वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत की। आपको बता दें कि लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत ने हरक सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है। लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र लैंसडौन के लिए स्वीकृत कार्यों में अड़चन डालने का आरोप लगाते हुए हरक सिंह रावत को निशाने पर लिया है।
जानकारी के मुताबिक लैंसडौन विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व में पत्र भेजकर वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग उठाई थी। शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। विधायक ने वन मंत्री पर लैंसडौन क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए केटीआर का कार्यालय लैंसडौन से संचालित करने और विद्युत वितरण खंड नैनीडांडा में अधिशासी अभियंता की तैनाती करने की मांग उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में तीन दिन में मांग पर कार्रवाई न होने पर विधानसभा के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।