हरक के कांग्रेस में शामिल होने पर हरीश ने रखी ये शर्त
उत्तराखण्डः हरक सिंह रावत के भाजपा से निष्कासित होने के बाद से ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर जोर पकड़े हुए है, ऐसे में आपको बता दें कि हरीश रावत ने हरक को एक शर्त के साथ ही कांग्रेस में शामिल करने की बात कही है।
क्या शर्त रखी है, पढिए पूरी खबर.
हरीश रावत ने कहा कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान लेते हैं तो हम पार्टी में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। हरीश रावत ने कहा कि हरक सिंह रावत अभी कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं। कई मुद्दों पर विचार करने के बाद पार्टी कोई निर्णय लेगी। हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें राजनीतिक गलियारों में तैर रहीं हैं। वहीं इस बीच हरीश रावत का बयान सामने आया है। जिसके बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हरक सिंह रावत अपनी गलती मानेंगे या नहीं।
।