सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्व0 संदीप मोहन चमोला जी की पुण्य स्मृति में खेली जा रही 5 वीं टी-20 प्रतियोगिता का प्रारम्भ आज महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। आज आयोजन में मुख्य अतिथि क्लब के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी, सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री दीपक जोशी जी, पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतमणी पैन्यूली जी, श्री राकेश जोशी जी, श्री राकेश महर जी, श्री चन्दन सिंह बिष्ट जी, श्री अमित तोमर जी, श्री विनोद शर्मा, श्री सुधांशु राणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री अनिल जोशी जी द्वारा स्व0 श्री संदीप मोहन चमोला जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए टूर्नामेन्ट का प्रारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अनुज शेखर चमोली जी द्वारा किया गया। आज का पहला मैच सचिवालय हरिकेन बनाम सचिवालय इमर्जिंग स्टार के बीच खेला गया। सचिवालय इमर्जिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाये। सचिवालय हरिकेन ने 12.2 ओवरों में 03 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। विनोद शर्मा ने शानदार 45 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच हुकुम चौहान को 04 विकेट के लिए दिया गया। दूसरा मैच सचिवालय लॉयन्स बनाम सचिवालय डेन्जर्स के बीच खेला गया। सचिवालय डेन्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय लॉयन्स 83 रनांे पर ढेर हो गयी। इस प्रकार सचिवालय डेन्जर्स ने मैच 66 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच श्री राकेश जोशी को शानदार 04 विकेटों के लिए दिया गया।