टॉपर छात्राओं को बिना प्रवेश परीक्षा के मिलेगा IIT Roorkee में दाखिला..
उत्तराखंड: आईआईटी रुड़की एनआईआरएफ में शामिल टॉप 50 विश्वविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों की टॉपर छात्राओं को बिना प्रवेश परीक्षा ही परास्नातक और पीएचडी में दाखिला देगा। इसके लिए गोल्डन गर्ल्स स्कीम लांच की गई है। योजना नए सत्र में जुलाई से लागू होगी।
छात्राओं को नियमानुसार फेलोशिप भी मिलेगी। आईआईटी रुड़की ने लड़कियों को शोध के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए ये पहल की है। आईआईटी निदेशक प्रो. केके पंत एवं डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अपूर्बा कुमार शर्मा ने कहा कि नए सत्र से गोल्डन गर्ल्स स्कीम लागू की जाएगी।
नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग में शामिल देश के टॉप 50 विवि एवं तकनीकी संस्थानों के यूजी कोर्सेज की टॉपर छात्राओं को मौका मिलेगा। एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत 2015 में हुई थी। इसमें ओवरऑल यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर शामिल हैं।
इन कोर्सेस में मिलेगा दाखिला..
छात्राओं को एमटेक, एमबीए, ह्यूमेनिटी में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम एवं पीएचडी में प्रवेश का सीधा मौका मिलेगा। इन छात्राओं को गेट, जेआरएफ आदि टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी।
ऐसे करें आवेदन..
छात्राएं संस्थान की वेबसाइट पर जारी होने वाले लिंक पर आवेदन करेंगी। इसके बाद इंटरव्यू और फिर प्रवेश होगा। छात्राओं के लिए सीटों की संख्या की बाध्यता भी रखी गई है।