न्यूजीलैंड से 3-4 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम..
क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें कायम..
देश – दुनिया : भारतीय महिला हॉकी टीम अभी तक एफआईएच वर्ल्ड कप (Women’s Hockey World Cup 2022) में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। पहले दो मैच ड्रॉ खेलने के बाद भारतीय टीम को गुरुवार को न्यूजीलैंड से 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए वंदना कटारिया (चौथे मिनट), लालरेमसियामी (44वें मिनट) और गुरजीत कौर (59वें मिनट) ने गोल किए, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से ओलिविया मेरी (12वें, 54वें मिनट), टेसा जोप (29वें मिनट) और फ्रांसेस डेविस (32वें मिनट) ने गोल दागे।
भारत ने इससे पहले इंग्लैंड और चीन से ड्रॉ खेले थे। हार के बाद भारतीय टीम अभी भी क्वार्टर फाइनल की रेस में बनी हुई है। न्यूजीलैंड ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारत के पास अभी भी क्रोसओवर के जरिए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौक है। पूल बी में न्यूजीलैंड सात अंकों के साथ टॉप पर है जबकि इंग्लैंड चार अंक लेकर दूसरे नंबर पर है।
टूर्नामेंट प्रारूप के अनुसार, चार पूलों से शीर्ष चार टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉसओवर मैच खेलेगी। क्रॉसओवर मैचों का विजेता क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम होगी।