यशराज फिल्म्स ने की थ्रिलर सीरीज ‘मंडाला मर्डर्स’ की घोषणा..
देश-विदेश: यशराज फिल्म्स ने पठान जैसी दमदार फिल्म देने के बाद एकबार फिर धाकड़ एनाउंसमेंट की है। यशराज फिल्म्स अपनी नई वेब सीरीज मंडाला मर्डर्स की घोषणा की है। इस सीरीज को मर्दानी 2 के डायरेक्टर गोपी पुत्रन निर्देशित करेंगे। सीरीज में वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनके साथ को-स्टार वैभव राज गुप्ता होंगे। गुल्लक में उनके शानदार अभिनय के बाद पहली बार वह भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
कहां होगी शूटिंग..
निर्देशक गोपी कल यानि शुक्रवार से इस वेब सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश में शुरू करेंगे। यूपी में प्रयागराज, लखनऊ और वाराणसी में शूटिंग होगी। बड़े बजट की यह सीरीज भारत के पांच अलग-अलग शहरों में बड़े पैमाने पर शूट की जाएगी। मंडाला मर्डर्स में सुरवीन चावला और जमील खान भी महत्वपूर्णं भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज के सह निर्देशक मनन रावत हैं। वह पहले यशराज की कई फिल्मों में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं।
यह है पहला प्रोडक्शन..
बता दें कि यशराज फिल्म्स का पहला प्रोडक्शन ‘द रेलवे मेन’ है, जो 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि है। इसमें आर. माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान शामिल हैं। ‘द रेलवे मेन’ के नायक भोपाल रेलवे स्टेशन के कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने हजारों लोगों की जान बचाई। बता दें यह शो लगभग तैयार है।