पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले को नॉकआउट मैच समझेगी दिल्ली..
कैपिटल्स, गेंदबाज ने किया दावा..
देश-दुनिया : दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा है कि उनकी टीम पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ अपनी आगामी मैच को नॉकआउट गेम के रूप में मान रही है। दोनों टीमों के खाते में 12-12 अंक और दो-दो मैच इन टीमों के बाकी बचे हैं। ऐसे में कोई एक टीम ही 16 अंकों तक पहुंच सकती है। इसी वजह से कुलदीप यादव का कहना है कि दिल्ली के लिए ये मैच करो या मरो का है।
दिल्ली कैपिटल्स के पास शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे, जबकि बीच में कोरोना के कारण कुछ खिलाड़ी खेल नहीं पाए। इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी बीमार थे। ऐसे में टीम ने सलेक्शन में काफी परेशानी झेली। हालांकि, अब काफी चीजें सही हो चुकी हैं। ऐसे में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम लगातार चौथी बार प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए देख रही है, जबकि पंजाब के पास लंबे समय के बाद प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा।
मैच से पहले कुलदीप यादव ने कहा है, “यह हमारे लिए करो या मरो की स्थिति है। हमने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमने कुछ करीबी मैच गंवाए हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम प्रतियोगिता में अब तक की गई गलतियों को न दोहराएं। हमने अपने अगले मैच के लिए अच्छी तैयारी की है। हम मैच को अपने लिए नॉकआउट मैच मान रहे हैं। हमारे लिए अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण होगा, चाहे हम पहले बल्लेबाजी करें या गेंदबाजी करें।”
कुलदीप यादव ने ये भी कहा है कि टी20 क्रिकेट में कोई टीम कमजोर नहीं है। उन्होंने कहा, “पंजाब किंग्स एक अच्छी टीम है। टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने आखिरी मैच में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी। टी20 में कोई कमजोर टीम नहीं होती। कोई भी किसी भी दिन बड़ा स्कोर बना सकता है या विकेट ले सकता है।” आरसीबी के खिलाफ पंजाब ने दमदार खेल दिखाया था और प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा था।