ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 07 अक्तूबर को ऋषिकेश एम्स आने वाले हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में 162 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। एम्स ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान ओपीडी और इमरजेंसी सेवा दोनों बहाल रहेंगी। कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्र में आवाजाही प्रतिबंधित होगी। 07 अक्तूबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते एम्स में ओपीडी बंद रहने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन एम्स प्रशासन ने साफ किया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम दौरान मरीजों को इलाज में कोई दिक्कत नहीं होगी ओपीडी और इमरजेंसी सेवा दोनों को जारी रखा जाएगा।