इडिंया गठबन्धन को लेकर मोदी ने दिया बड़ा बयान
देश- प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबन्धन को लेकर बड़ा बयान दिया । पीएम मोदी ने
इडिंया गठबन्धन को घमण्डी गठबन्धन नाम दिया, मोदी ने कहा जहां एक ओर भारत दुनिया को जोड़ने का सामर्थ्य दिखा रहा है, दुनिया में भारत विश्वमित्र के रूप में बाहर आ रहा है वहीं विपक्षी दल हैं जो देश को समाज को विभाजित करने में जुटे हैं। उन्होंने विपक्षी गठबन्धन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस गठबन्धन का ही नेता तय नहीं है ऐसे में इनके नेतृत्व पर भ्रम है।
मोदी ने बीना मध्यप्रदेश की चुनावी रैली में कहा कि इंडिया गठबंधन सनातन धर्म को ख़त्म करना चाहता है और सनातनियों को ऐसे लोगों को रोकना होगा।