श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तानी टेस्ट टीम का ऐलान..
यासिर शाह की लंबे समय बाद वापसी..
देश – दुनिया : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले महीने श्रीलंका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान बुधवार को किया गया। बाबर आजम की अगुवाई वाली 18 सदस्यीय टीम में 36 साल के स्टार स्पिनर यासिर शाह की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना पिछला टेस्ट अगस्त 2021 में खेला था। इसके अलावा टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी सलमान अली आगा को भी शामिल किया गया है। 2015 में श्रीलंका दौरे पर पाकिस्तान की 2-1 की जीत में यासिर शाह का बड़ा हाथ रहा था, ऐसे में उनकी वापसी से टीम काफी बैलेन्स्ड नजर आती है।
फुल फिटनेस हासिल करने के बाद यासिर शाह की टीम में वापसी हुई है। यासिर ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 46 टेस्ट मैचों में कुल 235 विकेट झटके हैं। सलमान की बात करें तो इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4224 रन बनाए हैं और 88 विकेट भी लिए हैं। मोहम्मद नवाज को भी टीम में शामिल किया गया है।
नवाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन चोट के चलते उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम ने कहा, ‘हम ने स्क्वॉड का चयन श्रीलंकाई परिस्थितियों को देखते हुए किया है।’
18 सदस्यीय पाकिस्तानी टेस्ट स्क्वॉड..
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हैरिस राउफ, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नौमन अली, अली आगा, सरफराज अहमद, सौद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर अली।