पठान’ को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट..
देश-विदेश: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। किंग खान के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, अब फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर ‘पाठन’ ट्रेंड भी करने लगा है।
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इस फिल्म को म्यूजिक लोकप्रिय जोड़ी विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी ने दिया है। जहां फैन्स ‘पठान’ के म्यूजिक आउट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं शेखर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में एक बड़ा हिंट दिया है। दरअसल, शेखर ने ट्वीट किया, ‘पठान का साउंडट्रैक जल्द ही आपका होगा।’ हालांकि शेखर ने कोई डेट नहीं बताई है।
बता दें कि शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं, इस फिल्म से शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। आखिरी बार वह 2018 में आई ‘जीरो’ में नजर आए थे। वहीं, इस साल वह ‘रॉकेट्री’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो कर चुके हैं।