कहीं आप तो नही हो रहे “पिंक वॉटस ऐप स्कैम” के शिकार ???
केन्द्र व राज्य सरकारों ने जारी करी चेतावनी
देश विदेश- आज के समय में इंटरनेट हमारे रोजमर्रा के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका में आ चुका है चाहे सोशल मीडिया हो या बैंकिग या अन्य कोई काम, इंटरनेट ने हर जगह अपनी पैठ बनाई हुयी है, लेकिन इंटरनेट के जमाने में हमारी थोडी लापरवाही हमें आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान कर सकती है। इसी तरह का एक नया स्कैम सामने आया है पिंक वॉटसऐप स्कैम जिसे लेकर सरकारें एडवाइजरी जारी कर रही हैं।
स्कैमर्स की नजर यूजर्स की पर्सनल डीटेल्स पर रहती है यानि कि उनके बैंक अकाउंट पर ये स्कैमर्स ऐसे हैं जिनके मैसेज के जाल में फंसकर यूजर्स के अकाउंट खाली हो जाते हैं ऐसी फर्जी खबर फैलाई जा रही है कि यह नया फीचर यूजर्स को जबरदस्त एक्सपीरियंस देगा हालांकि अभी इस बारे में ज्यादा लोगों को खबर नहीं है लेकिन आपको पहले से ही सतर्क रहना होगा ताकि आप भी इसके झांसे में आकर अपना सब कुछ न गंवा दें आपको अलर्ट करने के लिए आज हम आपको इस स्कैम के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
“पिंक वॉटसऐप स्कैम” और कैसे कर रहा है यह नुकसान ?
लोगों के मोबाइल पर एक लिंक के द्वारा इस स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है। लिंक को ऑफिसियल बताकर इंस्टाल कराया जा रहा है, जिसके बाद हैकर जरूरी जानकारी का एक्सेस लेकर बडे स्कैम को अंजाम दे रहे हैं। यह आपके मोबाइल और आपको नुकसान का सामना करा सकता है आपकी निजी जानकारी जैसे बैंकिग डिटेल, फोटो, विडियोज और अन्य प्रकार की निजी जानकारी का एक्सेस प्राप्त कर सकता है।
सरकारों ने जारी करी एडवाइजरी:
तेजी से फैल रहे इस पिंक वॉटसऐप स्कैम को देखते हुए केन्द्र सहित कई राज्य सरकारों ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इस तरह के लिंक को ना ही अपने मोबाइल में इंस्टाल करें और ना ही किसी अन्य को यह सामग्री फारवर्ड करें। एडवाइजरी में कहा गया है कि ऐसा लिंक इंस्टाल करने से आपके मोबाइल में वाइरस आ सकता है जो आपको और आपके मोबाईल को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है।
यदि आप ऐसे किसी लिंक के चक्कर में आ चुके हैं, तो तुरंत अपने मोबाइल से ऐसे ऐप को अनइंस्टाल कर दिजिए, इसके अलावा बेहतर होगा कि अपने फोन के डाटा का बैकअप लेकर उसे फॉर्मेट कर दें साथ ही भविष्य में ऐसे किसी लिंक को इंस्टाल या फारवर्ड भूल के भी ना करें।