पीएम मोदी ने जारी की 13वीं किस्त..
देश-विदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर दी है। इस दौरान भारत सरकार ने देश के करोड़ों किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपये की राशि को ट्रांसफर किया है। अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपको योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/पर विजिट करना है। यहां आप फॉर्मर्स कॉर्नर में न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चयन करके स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य देश के गरीब किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि से किसान खेती किसानी से जुड़े कई जरूरी कार्यों को कर सकते हैं।