पीएम मोदी आज असम में सात कैंसर अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन..
इंडोनेशिया के फैसले से भारतीयों को झटका, पढ़ें देश-दुनिया की खास खबरें..
देश-दुनिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के डिब्रूगढ़ में सात नए कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही राज्य में सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं, इंडोनेशिया ने आज से खाद्य तेल का निर्यात बंद करने का फैसला किया है। इंडोनेशिया के इस फैसले का भारत पर बड़ा असर हो सकता है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरस आज यूक्रेन में जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
पीएम मोदी आज डिब्रूगढ़ में सात कैंसर अस्पतालों का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के डिब्रूगढ़ में सात नए कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही राज्य में सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
इंडोनेशिया आज से बंद करेगा पाम ऑयल का निर्यात
पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे भारतीयों पर और बोझ बढ़ने वाला है। घरेलू बाजार में बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए इंडोनेशिया ने 28 अप्रैल यानी आज से खाद्य तेल का निर्यात बंद करने का फैसला किया है। इंडोनेशिया के इस फैसले का भारत पर बड़ा असर हो सकता है। क्योंकि भारत खाद्य तेलों का सबसे बड़ा आयातक है और अपनी जरूरत का 70 फीसदी खाद्य तेल इंडोनेशिया से आयात करता है।