डबल MA-LLB पास रेखा बनी उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर..
उत्तराखंड: प्रदेश की एक बेटी ने ऐसा काम किया है कि देशभर में उसकी वाहवाही हो रही है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के भेटा निवासी रेखा लोहनी पांडे हालातों से हारी नहीं उन्होंने पति की तबियत बिगड़ने के बाद हिम्मत से काम लिया और टैक्सी का स्टेयरिंग थाम खुद टैक्सी ड्राइवर बन गई। डबल एमए , एलएलबी पास इस बेटी के हौसलों की हर कोई सराहना कर रहा है। उन्होंने इससे ये भी सिद्ध कर दिया है। कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि सोच छोटी और बड़ी होती है।
आपको बता दे कि रेखा लोहनी पांडे उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के भेटा की रहने वाली हैं। उनकी ससुराल अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में है। वह पिछले दो महीने से रानीखेत से हल्द्वानी के बीच टैक्सी चला रही हैं।
परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्होंने टैक्सी का स्टीयरिंग थामा है। वह उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर हैं। रानीखेत से हल्द्वानी डेली सर्विस करती है। रेखा के पति फौज से रिटायर हो चुके हैं। उनका नाम मुकेश चंद्र पांडे है। पति की सेहत खराब होने के बाद उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली।