3 साल के बेटे के साथ ऋषिकेश में घूमने आये पिता ने गंगा में उतार दी कार..
उत्तराखंड: ऋषिकेश में एक 32 वर्षीय युवक ने अपनी कार गंगा चीला शक्ति नहर में उतार दी। युवक के साथ उसका 3 साल का मासूम बेटा भी था। सूचना मिलने पर आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन पिता-बेटे का अब तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि युवक न्यायिक परीक्षा में पास नहीं हो सका था, तब से वो डिप्रेशन में था। बता दे कि 32 वर्षीय अर्चित बंसल भरत विहार में अपने परिवार के साथ रहता था। शनिवार शाम अर्चित के पिता ने कोतवाली पहुंच कर बेटे और 3 साल के पोते राघव बंसल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका कहना हैं कि शनिवार शाम को अर्चित अपने बेटे राघव को कार से लेकर कहीं चला गया। इस बीच रविवार शाम को पुलिस को एक कार के शक्ति नहर में डूबने की सूचना मिली। घटना का एक वीडियो भी मिला। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो अर्चित बंसल की कार चीला शक्ति नहर की तरफ जाती दिखाई दी। लोगों का कहना हैं कि एक युवक कार लेकर नदी में उतर गया था। कार नहर में डूब गई थी। इसके बाद पुलिस ने लापता युवक और उसके बेटे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की मदद से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक और उसके बेटे का कहीं सुराग नहीं लग पाया। एसडीआरएफ प्रभारी का कहना हैं कि सोमवार को नहर में डीप डाइविंग से लापता पिता-पुत्र की तलाश की जाएगी। घटना के बाद युवक के घर मे कोहराम मचा है।