वाहन चालकों को मिली बड़ी राहत, अब 28 फरवरी तक करें यहां आवेदन
उत्तराखंड: प्रदेश के विक्रम चालकों के लिए बड़ी खबर है। शासन ने इन चालकों को बड़ी राहत की है। बताया जा रहा है कि विक्रम चालकों की टाटा मैजिक अप्लाई करने की अंतिम तिथी को बढ़ा दिया गया है। विक्रम चालक अब 31 मार्च तक वाहन खरीद सकते है। आपको बता दे कि विक्रम चालकों के नए वाहन खरीदने के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है। बताया जा रहा है कि विक्रम चालकों के अनुरोध पर दो महीने यानी 31 मार्च तक की मोहलत दी गई है।
31 जनवरी तक विक्रम चालकों को टाटा मैजिक अप्लाई करने की अंतिम तिथि थी। साथ ही 28 फरवरी तक विक्रम चालक आवेदन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि विक्रम चालकों के अनुरोध पर अंतिम तिथि को 31 मार्च तक वाहन खरीद के लिए बढ़ाया गया है। अब 10 साल पुराने वाहन चालकों को एनजीटी के नियम अनुसार वाहन खरीदने के लिए 2 महीने का समय दिया गया। अब तक आरटीओ विभाग में 600 से अधिक संचालकों के आवेदन आ चुके हैं।