पूर्णागिरि दर्शन के बाद नेपाल के सिद्धबाबा दर्शन को गए भारतीय श्रद्धालुओं से मारपीट..
देश – दुनिया : पूर्णागिरि दर्शन के बाद नेपाल के ब्रह्मदेव स्थित सिद्धबाबा में दर्शन को गए भारतीय श्रद्धालुओं के साथ नेपाली नागरिकों ने जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित पक्ष ने टनकपुर कोतवाली में आकर आपबीती सुनाई। जिसके बाद कार्रवाई के लिए भारतीय पुलिस कर्मियों के साथ श्रद्धालुओं को ब्रह्मदेव भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत एकता नगर के करीब दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन को पूर्णागिरि पहुंचे थे। बूम में भंडारे के बाद सभी श्रद्धालु सिद्ध बाबा धाम पहुंचे। यहां दर्शन के बाद एक श्रद्धालु का बच्चा नेपाली व्यापारी की दुकान से खिलौना उठा लाया। जिसे वापस करने के लिए बच्चे की मां व्यापारी के पास पहुंची तो इस दौरान उसने बच्चे को थप्पड़ मार दिया।
जिसके बाद विवाद हो गया और अन्य नेपाली नागरिकों ने श्रद्धालु अरविंद पाल, अनु, टिकुली पाल, कमलेश पाल, राधा के साथ जमकर मारपीट कर दी। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद पुलिस कर्मियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए ब्रह्मदेव थाना भेजा है।