आज शाम जारी होगा दसवीं..
12वीं क्लास का रिजल्ट..
उत्तराखंड : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी करेगा। नतीजे परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किया जाएगा। इस बार 2.42 लाख छात्रों को नतीजों का इंतजार है। राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत अपने हाथों से रिजल्ट जारी करेंगे। आज शाम 4 बजे नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा देने वाले छात्र वेबसाइट ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर पर रोल नंबर के जरिए नतीजे देख सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे।
रविवार को बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चली थीं। इस साल हाईस्कूल में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। प्रदेशभर में 1333 केंद्रों में परीक्षा हुई थी। मूल्यांकन का कार्य 25 अप्रैल से नौ मई तक चला था। इसके लिए प्रदेशभर में 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। कापियां जांचने के कार्य में छह हजार शिक्षक लगे थे। उन्होंने कहा कि साल 2021 में पिछली कक्षाओं के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को पास किया गया था।