खत्म हुआ इंतजार, प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’
देश-विदेश: अभिनेता अल्लू अर्जुन की बीते साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी फिल्म ‘पुष्पा पार्ट वन’ अब हिंदी में भी प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। मूल रूप से तेलुगु में बनी इस फिल्म के मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में डब वर्जन हैं। हिंदी को छोड़कर बाकी सभी वर्जन पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। लेकिन अब हिंदी में भी इसको रिलीज किया जा चुका है।
हिंदी पट्टी के लाखों दर्शक अब तक इस फिल्म का तेलुगू संस्करण अंग्रेजी सब टाइटल्स के साथ देख चुके हैं। लेकिन अब पुष्पा हिंदी को शुक्रवार रात 12 बजे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया। हिंदी पट्वी के दर्शक इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अल्लू अर्जुन एक मेगा स्टार हैं और पूरे देश में लोकप्रिय हैं।
आपको बता दे कि फिल्म ‘पुष्पा पार्ट वन’ को लोग इसके गानों और फाइटिंग के लिए भी खूब देख रहे हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में 17 दिसंबर, 2021 में रिलीज किया गया था।फिल्म बॉक्स ऑफिस पर देशभर में हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। ‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं।
क्या है फिल्म की कहानी..
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के सीमावर्ती जंगलों में मिलने वाले नायाब लाल चंदन की विदेशों में होने वाली तस्करी पर बनी फिल्म ‘पुष्पा पार्ट वन’ की कहानी एक ऐसे शख्स की कहानी है जो कुली का काम करते करते एक दिन नंबर वन का स्मगलर बन जाता है।