बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल नहीं हुआ शुरू..
जानिए किसका पलड़ा भारी..
देश-दुनिया : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से देरी से शुरू होगा। तीसरा दिन का खेल शुरू होने से पहले ठीक पहले ही बारिश ज्यादा तेज हो गई, जिसके कारण मैदान को कवर से ढक दिया गया।
इस मैच के पहले पांच सेशन के दौरान काफी विकेट गिरे। लेकिन दूसरे दिन के आखिरी सेशन में टॉम ब्लंडेल (90 नाबाद) और डैरिल मिचेल (97 नाबाद) के शानदार नाबाद अर्धशतकों और फिर उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को लॉर्ड्स में पहले टेस्ट के दूसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर 236 रन जोड़ लिये। इंग्लैंड को पहली पारी में नौ रन की बढ़त मिली थी और न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी में 227 रन से आगे है।
पहले टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड बल्लेबाज़ी करने उतरी थी जो पहली पारी में न्यूज़ीलैंड के 132 रन के जवाब में 116 पर सात विकेट खो चुकी थी। न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने ज्यादा समय न लेते हुए महज़ 25 रन के अंदर बचे हुए तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को पहली पारी में 141 रन पर समेट दिया।
दूसरी पारी में नौ रन की ट्रेल के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड एक बार फिर जेम्स एंडरसन और मैथ्यू पॉट्स की स्विंग के आगे लाजवाब नजर आई।
एंडरसन ने मैच के तीसरे ओवर में विल यंग (01) को विकेटकीपर फ़ोक्स के हाथों कैच आउट करवाया, जबकि डेब्यू कर रहे पॉट्स ने कप्तान केन विलियम्सन (15) को स्लिप में कैच करवा कर पवेलियन लौटाया। सलामी बल्लेबाज़ टॉम लैथम (14) को डाली गयी पॉट्स की गेंद उनके बल्ले को छूकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गयी, और डेवोन कॉनवे को स्टुअर्ट ब्रॉड ने 13 रन के निजी स्कोर पर चलता किया।
56 रन पर चार विकेट खोने के बाद डैरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने न्यूज़ीलैंड का किला संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये 180 रन की नाबाद साझेदारी हुई। स्टंप्स के समय ब्लंडेल 12 चौकों की मदद से 90 रन पर और मिचेल 11 चौकों के सहारे 97 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे।
पहली पारी में न्यूज़ीलैंड की टीम एंडरसन और पॉट्स की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत 132 रन पर सिमट गयी थी, जिसमें दोनों गेंदबाज़ों ने चार-चार विकेट लिये थे।