सोशल मीडिया पर ग्राम्य विकास मंत्री यतीश्वरानंद का एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें वह एक चहेते अधिकारी को एक ज़िले से अपने ज़िले में बड़ी पोस्ट पर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। इस पत्र के वायरल हो जाने से उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के हाथ एक और मुद्दा लग गया है। जिससे विपक्षी दलों ने भाजपा पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एकक्षेत्रीय सियासी पार्टी ने इस मुद्दे को उठाया है और चुनाव आयोग तक का दरवाज़ा खटखटा दिया है।