उत्तराखण्ड– एक साल से बीत जाने के बाद भी अंकित हत्याकांड में न्याय न मिलने से आक्रोशित महिला कांग्रेस ने विरोध में मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। इस दौरान कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला तथा एक अन्य महिला कार्यकर्ता ने अपने सिर मुंडवा लिए, जुलूस का नेतृत्व कर रही रौतेला तथा अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हाथीबड़कला चौक पर अवरोधक लगाकर रोक लिया और मुख्यमंत्री आवास की ओर नहीं बढ़ने दिया। बाद में पार्टी की महिला कार्यकर्ता अंकिता के लिए न्याय की मांग करते हुए हाथीबड़कला चौक पर ही धरने पर बैठ गयीं, इस दौरान उन्होंने अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं, के नारे भी लगाए। कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति रौतेला तथा उनकी एक अन्य साथी शिवानी थपलियाल ने विरोध स्वरूप अपने सिर मुंडवा लिए।
बता दें कि पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर क्षेत्र में वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शिनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की एक साल पहले सितंबर में ही रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर कथित तौर पर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। आरोप है कि रिजॉर्ट में किसी व्यक्ति को एक्सट्रा सर्विस देने से मना करने पर अंकिता की हत्या कर दी गयी। घटना के बाद से ही तीन आरोपी जेल में हैं और उनके खिलाफ अदालत में मुकदमा चल रहा है। आर्य के पिता विनोद आर्य पहले भाजपा में थे लेकिन घटना में पुलकित की संलिप्तता की बात सामने आने के बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। राज्य सरकार पर कातिलों को बचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग कर रही है।