देहरादून में चिकनगुनिया ने दी दस्तक
उत्तराखण्ड- देहरादून में बढ़ते डेंगू के साथ अब चिकनगुनिया ने भी दस्तक दे दी है। देहरादून में इस सीजन का पहला केस मिला है। डेंगू नोडल अधिकारी डॉ0 सीएस रावत ने बताया कि डेंगू के 19 नए मामले सोमवार को दून में मिले हैं। एक मामला चिकनगुनिया का भी मिला है, इसके लक्षण भी डेंगू से मिलते जुलते ही रहते हैं। दून में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या अब 418 हो गई है। अभी 49 मरीज दून में एक्टिव है। चार मरीजों से ऊपर कई क्षेत्रों में हाई अलर्ट रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम ने सोमवार को दून के सीएमआई अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसमें डेंगू वार्ड में अतिरिक्त बेड बढ़ाए जाने और वार्डों में भर्ती मरीजों को मच्छरदानी उपलब्ध कराए जाने को कहा। उधरए सोमवार को आशा कार्यकत्रियों द्वारा 19205 घरों का भ्रमण किया गया। इस दौरान 5993 जगह पर लार्वा नष्ट किया।