स्व0 संदीप मोहन चमोला अन्तर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
पहला मैच सचिवालय इमर्जिंग बनाम सचिवालय विंग्स के बीच खेला गया। बल्लेबाजी करते हुए सचिवालय इमर्जिंग ने कुल 06 विकेट पर 157 रन बनाये। टीम की ओर से टॉप बल्लेबाजी परमार्फेंस निम्नवत् रहाः-
1. सन्तोष फुलेरिया- 54 2. अतुल परमार – 44 3. चन्दन बिष्ट- 21
गेंदबाजी में दीपक पंवार ने 02 संजय ने 02 एवं नवीन-महेश ने 01-01 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय सचिवालय विंग्स ने 16.4 ओवरों में 05 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
टीम की ओर से बल्लेबाजी परफार्मेंस निम्नवत् रहाः-
1. दिनेश जड़धारी- 31 2. नवीन रावत- 30 3. अरूण आर्य-25
गेंदबाजी में राजेश वर्मा ने 02 एवं सचिन राणा ने 3 विकेट चटकाये।
इस प्रकार सचिवालय विंग्स ने 05 विकेट से मैच जीता।
मैन ऑफ द मैचः- नवीन रावत
दूसरा मैच सचिवालय वॉरियर्स एवं सचिवालय डेन्जर्स के बीच खेला गया।
बल्लेबाजी करते हुए सचिवालय वॉरियर्स ने कुल 06 विकेट पर 187 रन बनाये। टीम की ओर से टॉप बल्लेबाजी परमार्फेंस निम्नवत् रहाः-
1. जितेन्द्र सिंह- 65 2. अजीत शर्मा- 61 3. जगमोहन सिंह- 24
गेंदबाजी में उमराव गुसाईं ने 02, टी.एच.खान ने 02 एवं राकेश जोशी ने 01 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय सचिवालय डेन्जर्स की टीम 20 ओवरों में 07 विकेट पर 150 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से बल्लेबाजी परफार्मेंस निम्नवत् रहाः-
1. अरविन्द राणा- 42 2. टी.एच.खान- 31 3. सतवीर-17
गेंदबाजी में जितेन्द्र सिंह ने 03 एवं हितेश ने 02 विकेट चटकाये।
इस प्रकार सचिवालय वॉरियर्स ने 37 रनों से मैच जीता।
मैन ऑफ द मैचः- जितेन्द्र सिंह