610 सुरक्षा जवान और सुपरवाइजरों की होगी भर्ती .
उत्तराखंड: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं लिए काम की खबर है। टिहरी जिले में 30 अक्तूबर तक सभी नौ ब्लाकों में रोजगार मेला लग रहा है। इस मेले के तहत एसआईएस सिक्योरिटी इण्डिया लिमिटेड देहरादून 550 सुरक्षा जवानों तथा 60 सुपरवाइजरों की भर्ती की जाएगी। जानकारी के अनुसार इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10 वीं पास (सुरक्षा जवान), 12वी एवं एनसीसी -सी सर्टिफिकेट (सुरक्षा सुपरवाईजर) तथा आयु 21 से 36 वर्ष (सुरक्षा जवान एवं 21 से 36 वर्ष (सुरक्षा सुपरवाईजर), ऊँचाई न्यूनतम 170 से०मी० तथा वजन न्यूनतम 56 कि०ग्रा० हो, भर्ती शिविरों में प्रतिभाग कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क 500 (रु० पाँच सौ पचास मात्र) निर्धारित है जो कि शिविर के दौरान केवल चयनित अभ्यर्थियों से लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि चयनित अभ्यर्थिया को एक माह का प्रशिक्षण एस०आई०एस० ट्रेनिंग एकडमी देहरादून में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी से 13500/ प्राशिक्षण शुल्क लिया जाएगा, जिसमें भोजन, आवास तथा वर्दी की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके पश्चात सुरक्षा जवान को 15000 से 18000, सुरक्षा सुपरवाईजर को 18000 से 23000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
12 अक्टूबर- जिला सेवायोजन कार्यालय, नई टिहरी में , 13 एवं 14 अक्तूबर को विकासखण्ड चम्बा में, 15 एवं 16 अक्तूबर को कार्यालय नरेन्द्रनगर 17 एवं 18 अक्तूबर को विकासखण्ड थौलधार में, 19 एवं 20 को विकासखण्ड कार्यालय जौनपुर में ,21 एवं 22 अक्तूबर को विकासखण्ड कार्यालय भिलंगना में, 23 एवं 25 अक्तूबर को विकासखण्ड कार्यालय प्रतापनगर में, 26 एवं 27 अक्तूबर को जाखणीधार में, 28 एवं 29 विकासखण्ड कार्यालय देवप्रयाग में , तथा 30 एवं 31 अक्तूबर कार्यालय कीर्तिनगर में रोजगार मेला सुबह 11 से दोपहर , को तीन बजे तक आयोजित होगा। जिसकी विकासखण्ड कार्यालय , तैयारी कर पूरी हो गई है। अधिक जानकारी के लिए इन मोबाइल नम्बरों पर 9690336779 , 7905086105 सम्पर्क कर सकते हैं।