उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम -2016 कि भाग तीन – अध्याय -नौ की धारा -50(1)के अधीन शक्तियों का प्रयोग कर जनपद चमोली के विकासखण्ड घाट का नाम बदलकर विकासखण्ड नन्दानगर कर दिया गया । आपको बता दें कि विकासखण्ड घाट का नाम बदलने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व से अनुरोध किया जा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार व्यावहारिक रूप से ब्लॉक का नाम सही नहीं है। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया था । स्थानीय लोगों के अनुसार घाट शब्द व्यावहारिक रूप से बोलने और खिलने में अशुभ माना जाता है। क्षेत्र में मां नंदा का प्राचीन मंदिर और मायका है। जिस कारण ब्लॉक का नामकरण भी मां नंदा के नाम से ही किया गया ।