आयुष्मान का एक्शन और भुवन बाम देंगे ठहाकों का डोज..
देश-विदेश: अगर आप सिनेमाघरों में जाकर दो से ढाई घंटे तक बैठकर फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं तो ओटीटी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर खूब सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में आप हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों का मजा ओटीटी पर उठा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आपकी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होंगी?
रफ्ता रफ्ता
हाल ही में भुवन बाम की वेब सीरिज ‘ताजा खबर’ के रिलीज हुई है। अब उनका एक नया वेब शो ‘रफ्ता रफ्ता’ आने वाला है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह शो काफी गुदगुदाने वाला है। ‘रफ्ता रफ्ता’ एक ऐसी कहानी है, जहां दो व्यक्तियों की दिल को छू लेने वाली यात्रा को दिखाया गया है। कैसे एक लड़का लड़की एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। मगर, दोनों शादी का फैसला लेते हैं। अब देखना यह है कि क्या वे दोनों प्यार में पड़ेंगे? दर्शक यह शो 25 जनवरी को अमेजन मिनी टीवी पर देख सकते हैं।
जांबाज हिंदुस्तान के
‘जांबाज हिंदुस्तान के’ वेब सीरीज सैन्य बलों के जज्बे को समर्पित है, जिसमें रेजिना केसेंड्रा लीड रोल में हैं। काव्या अय्यर एक महत्वाकांक्षी आईपीएस अधिकार हैं, जो अपने देश की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं। क्या वह देश के पूर्वोत्तर में आतंकवादी हमलों और नक्सली उग्रवाद को रोकने के मिशन पर अपनी टीम की रक्षा करने में सक्षम होंगी? इस वेब सीरीज को 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी फाइव पर रिलीज किया जाएगा।
एन एक्शन हीरो
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ दर्शकों के लिए फिल्मी पर्दे पर 2 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म पूरी तरह से ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए तैयार हो गई है। आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ को 27 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
द स्नो गर्ल
‘द स्नो गर्ल’ नेटफ्लिक्स की एक आने वाली मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में मिलेना स्मिट, जोस कोरोनाडो और ऐक्सा विलग्रान नजर आएंगे। यह सीरीज जेवियर कैस्टिलो के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है। इस सीरीज में छह एपिसोड हैं। ‘द स्नो गर्ल’ 27 जनवरी, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
हाउ आई मेट योर फादर सीजन 2
‘हाउ आई मेट योर फादर सीजन 2’ सीरीज प्रतिष्ठित सिटकॉम ‘हाउ आई मेट योर मदर’ का स्पिनऑफ है और सोफी के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जो अपने बेटे को बताती है कि वह अपने पिता से कैसे मिली। यह सीरीज 24 जनवरी, 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म हुलु पर रिलीज होगी। शो में हिलेरी डफ को सोफी के रूप में दिखाया गया है।