आज भी बदला रहेगा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी किया अलर्ट..
उत्तराखंड: प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने आने वाले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिलों में बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए 18 सितंबर तक इन जिलों के लिए बारिश का Yellow Alert जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।वहीं कोटद्वार में देर रात एक बजे से लागातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिस वजह से एनएच पर बोल्डर व मलबा गिरने का खतरा बना है।
नदी के तेज बहाव में फंसी यात्रियों से भरी बस..
नेपाल से हरिद्वार जा रही यात्रियों से भरी बस कोटावाली नदी के तेज बहाव में फंस गई। जानकारी के अनुसार बस में 53 सवार थे। बताया जा रहा है बढ़ते जलस्तर को देखते हुए छह यात्री पुल के पिल्लर पर चढ़ गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने सभी यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है।