इंडियन अचीवर अवार्ड कार्यक्रम में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने बीच में छोड़ा समारोह..
उत्तराखंड: बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने देहरादून में बंटी एंटरटेनमेंट और बालीवुड एक्टिंग स्कूल आफ आर्ट्स के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत की। लोग अभिनेत्री के साथ जबरन सेल्फी लेने लगे। इसको देखकर नाराज़ एक्ट्रेस ने समारोह को बीच में छोड़ दिया।होटल सरोवर प्रीमियर में सोमवार को इंडियन अचीवर अवार्ड आयोजन हुआ था। इस अवार्ड फंक्शन के आयोजकों ने कलाकारों को पुरस्कार देने के लिए बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को गेस्ट के तौर पर बुलाया था।
जैसे ही अभिनेत्री कलाकारों को सम्मानित करने लगी वैसे ही कुछ कलाकारों ने अभिनेत्री के साथ फोटो लेने की रिक्वेस्ट की। इसपर अमीषा पटेल ने सेल्फी लेने से इंकार कर दिया। उनके मना करने के बाद भी कुछ कलाकार उनके साथ जबरन सेल्फी लेने लगे। सेल्फी ही होड़ में कुछ अन्य लोग भी इस भीड़ में शामिल हो गए।सेल्फी की होड़ में अमीषा के सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। जिसको देखकर अमीषा समारोह बीच में छोड़ कर चली गई।आयोजकों से नाराज़ हो कर वो वहां से चली गई। आयोजकों के मनाने के बावजूद उन्होंने बात नहीं की। और अपने होटल के लिए रवाना हो गई।
पहला कार्यक्रम की वजह से हुई चूक..
इस पूरे मामलें में एक्टिंग स्कूल के निदेशक गुरु चरण लाल सदाना ने कहा कि ये संस्थान का पहला कार्यक्रम था। जिसकी वजह से ये भरी चूक हो गई। इस इवेंट की जिम्मेदारी बंटी एंटरटेनमेंट की थी। आगे उन्होंने कहा की अभिनेत्री काफी थकी हुई थी जिसकी वजह से भी वो समय से पहले अपने होटल के लिए रवाना हो गई।