चमोलीः भाई के पदचिन्हों पर चलकर छोड़ा भाई भी बना आईएएस अधिकारी
कोठली गांव के आशुतोष सती ने की संघ लोेक सेवा आयोग की परीक्षा पास
उत्तराखण्डः चमोली के नारायणबगड स्थित कोठली गांव के आशुतोष सती संघ लोेक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बन गये हैं।
आपको बता दें कि वर्तमान में आशुतोष सती मसूरी नगर निगम के उप आयुक्त पद पर कार्यरत हैं।
उल्लेखनीय है कि चमोली जनपद के कांता प्रसाद सती के दूसरे सुपुत्र आशुतोष सती भी संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा में सफल होकर अपने बड़े भाई हेमंत सती की तरह भारत की स्थाई सरकार सिविल सेवा के लिए चयनित हो चुके हैं आज संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई 2019 की रिजर्व लिस्ट के अन्तर्गत 75 प्रतिभावान नौजवानों को चयनित होने की घोषणा की । उल्लेखनीय है कि कोठुली चमोली निवासी स्वर्गीय सुरेशानंद सती के दोनों पौत्र संघ लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा में सफल हो चुके हैं। इन दोनों होनहार युवाओं के पिता देहरादून में सेवारत वरिष्ठ अध्यापक कांता प्रसाद सती का बड़ा बेटा हेमंत सती वर्तमान में झारखंड कैडर के प्रशासनिक अधिकारी हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा मे चयनित होने के लिए आशुतोष सती भी अपने बड़े भाई की पद चिन्हों पर चलकर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। इससे पहले आशुतोष उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में मसूरी नगर निगम के उपायुक्त पद पर कार्यरत है ।
कांता प्रसाद सती के दोनों बेटों द्वारा भारत की सर्वोच्च सेवा परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस की परीक्षा में सफल होकर अपने गांव कोठुली क्षेत्र कडाकोट जनपद चमोली व प्रदेश का नाम देश में ऊंचा किया है।