इस दिन होगा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का आगाज? कंटेंस्टेंट की क्लास लगाएंगे भाईजान..
देश-विदेश: कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ की बड़ी सफलता के बाद मेकर्स इसका नया सीजन ला रहे हैं। बीते दिन इसे लेकर जानकारी आई कि करण जौहर के बजाए दूसरे सीजन को बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान होस्ट करेंगे। इस रिपोर्ट के बाद से ही फैंस का उत्साह काफी ज्यादा हाई है। इसी कड़ी में अब इसके शूटिंग से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने इसे वापस से सुर्खियों में ला दिया है।
बता दे कि फेमस स्टार्स के साथ अपकमिंग सीजन इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छह हफ्तों तक चलेगा। साथ ही शो के होस्ट को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। फिल्म निर्माता करण जौहर, जिन्होंने शो के पहले सीजन की मेजबानी की थी, कथित तौर पर सुपरस्टार सलमान खान ने उनकी जगह ले ली है। वैसे, सलमान खान के लिए यह शो अजनबी नहीं है, वह टीवी पर इसके कई सीजन को होस्ट कर चुके हैं।
29 मई से होगी स्ट्रीमिंग?
ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘टाइगर 3’ स्टार सलमान खान के साथ शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 29 मई से शुरू होने जा रहा है। हालांकि, अबतक इन रिपोर्ट्स पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, इसके कंटेस्टेंट्स की बात करें तो स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘लॉक अप’ सीजन एक के विजेता मुनव्वर फारुकी के शो में भाग लेने की उम्मीद है। इसके अलावा शो में अर्चना गौतम के भाई को भी कास्ट किया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और फैंस औपचारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नया सीजन, नई उम्मीदें
पहले सीजन की थीम जुड़े रहने की थी और प्रतियोगियों को गेम खेलने के लिए एक-दूसरे के साथ पेयर किया गया था। एलिमिनेशन राउंड के दौरान जोड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाता था। खैर, नए सीजन में निश्चित रूप से नया गेम प्लान और रणनीति देखने को मिलेगी। विनर की बात करें तो पहले सीजन की विनर ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल अपने घर लेकर गई थीं।