ED ने हरक सिंह रावत को भेजा नया समन, दो अप्रैल को पेश होने के निर्देश..
उत्तराखंड: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नया समन भेजा है। आपको बता दे कि कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को दो अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है। बता दें हरक सिंह को इससे पहले 29 फरवरी को केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने काम का हवाला देते हुए नोटिस को स्थगित करने की मांग की थी। लेकिन एक बार फिर ईडी ने उन्हें तलब किया है।
बता दें कि ईडी ने फरवरी में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। तलाशी के दौरान हरक के ठिकानों से करोड़ों रुपये की भारतीय और विदेशी मुद्रा, सोना और भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए थे। इस मामले में उनकी बहू कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं को भी तलब किया था। लेकिन वह भी पूछताछ के लिए नहीं गई थी। हाल ही में अनुकृति ने कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है।