जनता का विश्वास खो चुकी कांग्रेस को कोई पूछ नहीं रहा-भाजपा..
उत्तराखंड: कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर सियासी गलियारों में घमासान मचा दिया है। भाजपा इस मौके को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरीश रावत पर निशाना साधा है। उनका कहना हैं कि खुद को उत्तराखंड की चाहत बताने वाले नेता को उनकी पार्टी ने ठुकरा दिया है। कांग्रेस उत्तराखंड को केंद्र शासित प्रदेश बनाना चाहती थी। इतना ही नहीं कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि हमारी लाश पर उत्तराखंड बनेगा।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी ने उस नेता को खारिज कर दिया है जो दावा करता है कि वह उत्तराखंड चाहता है। कांग्रेस उत्तराखंड को केंद्र शासित प्रदेश बनाना चाहती थी। कौशिक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को विशेष पैकेज दिया था। जो अपने लिए सोचता है वह उत्तराखंड के बारे में बात कैसे कर सकता है?
अब कांग्रेस का अंदरूनी मामला भी सामने आ गया है, कांग्रेस के भीतर दस गुट हैं। सिर्फ इतना ही कांग्रेस ने जनता का विश्वास खो दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस विपक्ष के तौर पर भी नाकाम साबित हुई है। लोगों ने कांग्रेस को हर तरह से नकारा है। हरीश रावत को कांग्रेस में कोई नहीं पूछ रहा है। वहीं हरीश रावत के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कौशिक ने कहा कि हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं।